UPSC Civil Services Exam: राजस्थान के कनिष्क कटारिया बने टॉपर, महिलाओं में सृष्टि देशमुख का पहला स्थान
आज देश के सबसे बड़े एग्जाम में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का रिजल्ट घोषित किया गया. इस एग्जाम में राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. वहीं महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख ने पहला स्थान हासिल किया और उनकी ओवरऑल रैंक पांचवी रही.
UPSC Civil Services Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है. देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कनिष्क कटारिया इस एग्जाम में ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं. कनिष्क राजस्थान के रहने वाले हैं, एबीपी न्यूज़ को फ़ोन पर उन्होंने जानकारी दी कि वो दिल्ली में रहकर पढ़ते थे और उन्हें खुशी है कि वो रिजल्ट के वक़्त अपने परिवार के साथ हैं.
महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख ने पहला स्थान हासिल किया और उनकी ओवरऑल रैंक पांचवी रही. इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं.
सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक (प्री), मुख्य (मेन्स) और इंटरव्यू की प्रक्रिया से उम्मीदवारों का फाइनल चयन करता है. सितंबर-अक्टूबर 2018 में मुख्य परीक्षा हुई जिसके बाद फरवरी-मार्च, 2019 में हुए इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट जारी की गई है.
सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) इत्यादि केंद्रीय सेवाएं तथा ग्रुप 'ए' व 'बी' के लिए चयन किया जाता है.
टॉप टेन टॉपर्स की लिस्ट
-
- कनिष्क कटारिया
- अक्षत जैन
- जुनैद अहमद
- श्रवण कुमात
- सृष्टि जयंत देशमुख
- शुभम गुप्ता
- कर्नाटी वरूणरेड्डी
- वैशाली सिंह
- गुंजन द्विवेदी
- तन्मय वशिष्ठ शर्मा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI