संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इंटरव्यू 2 अगस्त से शुरू होंगे और 22 सितंबर को समाप्त होंगे. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


आयोग ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही 2 अगस्त 2021 से पर्सनैलिटी टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया है. दरअसल UPSC सिविल सेवा इंटरव्यू पहले 26 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाला था, लेकिन देश भर में कोविड -19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.


इंटरव्यू के लिए UPSC सिविल सेवा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें.



  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज के दाईं ओर 'इंटरव्यू' टैब पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज दिखाई देगा, ई-समन लेटर लिंक पर क्लिक करें।

  • एक नया पेज दिखाई देगा, इस पर डिटेल्स भरें

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.


साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तारीख पर डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट अपने साथ ले जानी होगी. उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर एक चेक लिस्ट दी जाएगी.


UPSC द्वारा दी गई चेकलिस्ट के मुताबिक ये डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे


1-एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के सपोर्ट में ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स


2-ओरिजनल जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू होता है तो)


3- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू है तो)


4- फोटो आईडी प्रूफ


इस लिस्ट के अलावा, आयोग ने आयु में छूट, मुख्य परीक्षा में भारतीय भाषा की छूट, करेक्शन सर्टिफिकेट आदि का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की हैं.


फाइनल कट-ऑफ क्वालिफाई करने वाले होंगे सिलेक्ट


फाइनल कट-ऑफ (मेन मार्क्स + पर्सनैलिटी टेस्ट मार्क्स) क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और अन्य समूह ए और बी सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


PSSSB Recruitment 2021: जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 659 पदों के लिए करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स


हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI