UPSC Civil Services 2020 Interview Dates Announced: कोरोना की वजह से स्थगित हुई यूपीएससी की साल 2020 की बहुत सी परीक्षाओं कि रिवाइज्ड डेट्स कमीशन द्वारा घोषित कर दी गयी हैं. यही नहीं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2020 की इंटरव्यू डेट भी रिलीज़ कर दी है. साक्षात्कार मुख्य परीक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसके संपन्न होने के बाद ही परीक्षा प्रक्रिया पूरी होती है. ये साक्षात्कार बहुत पहले आयोजित हो जाने थे लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हो पाये. खैर कमीशन ने साक्षात्कार की तारीख घोषित कर दी है. इस नये शेड्यूल के हिसाब से यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2020 के साक्षात्कार की तिथि तय की गयी है 20 जुलाई 2020. कमीशन का इस बारे में कहना है कि आधिकारिक वेबसिट पर साक्षात्कार की तारीख घोषित कर दी गयी है, इसके साथ ही हर कैंडिडेट को अलग से भी साक्षात्कार की सूचना भेजी जायेगी.


इस तारीख को होने थे साक्षात्कार –


यूपीएससी सिविल सर्विसेस साक्षात्कार 2020 पुराने शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च 2020 से 03 अप्रैल 2020 के मध्य आयोजित होने थे. लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. तभी से यूपीएससी सिविल सर्विसेस के उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तारीख आने की प्रतीक्षा थी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हर साल करीब पांच लाख कैंडिडेट इस परीक्षा में सम्मलित होते हैं. यह आखिरी पड़ाव होता है जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची बनती है.


अगर इस साल की यूपीएससी सिविल सर्विसेस की बात करें तो हाल ही में नयी परीक्षा तिथियां घोषित हुयी हैं. इस नये शेड्यूल के अनुसार इस साल की यूपूएससी सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा 04 अक्टूबर 2020 को और मेन्स परीक्षा 08 जनवरी 2021 को आयोजित होगी. इस बार कोविड – 19 की वजह से परीक्षा बहुत लेट हो गयी है पर इससे कैंडिडेट्स को तैयारी करने का अच्छा अवसर प्राप्त हो गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI