Civil Services Exam 2023: UPSC ने किया बड़ा बदलाव, अब कैंडिडेट्स नहीं कर पाएंगे ये काम... पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
UPSC Changed Rule: यूपीएससी ने सीएसई एप्लीकेशन के तरीके में कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत कैंडिडेट्स को ये सुविधा जो पहले मिलती थो वो अब नहीं मिलेगी. जानें विस्तार से.
UPSC Changed Rule For CSE Application: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस परीक्षा के आवेदन के तरीके में बदलाव किया है. इसके तहत अब कैंडिडेट्स एक बार एप्लीकेशन भरने के बाद उसे विदड्रॉ नहीं कर सकते. जबकि पहले उनके पास ये सुविधा थी कि वे एक बार आवेदन करने के बाद चाहें तो एप्लीकेशन विदड्रॉ कर लें लेकिन यूपीएससी ने अब इस नियम को बदल दिया है. अब आवेदन जमा होने के बाद वापस नहीं लिए जा सकते.
कब मिली थी सुविधा
यूपीएससी ने साल 2018 में कैंडिडेट्स को ये सुविधा दी थी जिसके तहत वे एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद विदड्रॉ कर सकते थे. दरअसल साल 2018 में यूपीएससी ने ये नोटिस किया कि करीब दस लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने प्री परीक्षा के लिए आवेदन किया लेकिन उनमें से आधे भी यानी पचास प्रतिशत भी एग्जाम देने नहीं आए. तब यूपीएससी ने एप्लीकेशन विदड्रॉ करने की सुविधा शुरू की थी जो अब वापस ले ली गई है.
क्या लिखा है नोटिस में
यूपीएससी ने इस बारे में जारी नोटिस में कहा कि, एक बार एप्लीकेशन जमा करने के बाद कैंडिडेट्स उसे विदड्रा नहीं कर सकते. आगे ये जानकारी दी गई है कि सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 के दिन किया जाएगा.
तीन भागों में होती है परीक्षा
यूपीएससी सीएसई परीक्षा का आयोजन तीन हिस्सों में होता है. सबसे पहले होती है प्री परीक्षा, जिसे पास करने वाले देते हैं अगला चरण यानी मेन्स परीक्षा और आखिर में होता है साक्षात्कार. मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट्स ही इंटरव्यू देते हैं. इस प्रकार जो कैंडिडेट तीनों चरणों को सफलतापूवर्क पार कर लेता है उसका चयन अंतिम हो जाता है.
इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स का चयन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस, इंडियन फॉरेन सर्विस और इंडियन पुलिस सर्विस जैसी बहुत सी सेवाओं के लिए होता है.
यह भी पढ़ें: गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही ये कंपनी, सेलेक्ट हुए तो सैलरी मिलेगी 88 लाख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI