UPSC Civil Services Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बीते दिनों सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इस परीक्षा के लिए हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं. इस बार भी यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करेंगे. हालांकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय और उससे पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2024 तय की गई है.


नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के जरिए कुल 1056 पदों को भरा जाएगा. इनमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए 40 रिक्तियां आरक्षित की गई हैं. यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित होगी. प्रारम्भिक परीक्षा में कट-ऑफ अंक से अधिक स्कोर करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. वहीं, मेंस एग्जाम का आयोजन 20 सितम्बर से किया जाएगा. जोकि पांच दिनों तक चलेगी. 


आवेदन शुल्क


एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.  


ये हैं ध्यान देने वाली बातें



  • अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को ये सुनिश्चित करना होगा कि जिस फोटो को अपलोड कर रहे हैं. वे ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने से 10 दिन से पहले का ना हो.

  • अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अपलोड होने वाला फोटो 4 फरवरी से पहले का ना हो.

  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि अपलोड किए गए फोटो में उनका चेहरा तीन चौथाई जगह में होना चाहिए.  

  • उम्मीदवार ये ध्यान रखें कि उम्मीदवार का नाम और जिस डेट को फोटो खींची गई है दोनों फोटो पर साफ दिख रहा हो.  

  • अभ्यर्थी ये सुनिश्चित करें कि फोटो में प्रदर्शित फोटो यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के तीनो चरणों में उनके चेहरे से मिलता हुआ होना जरूरी है.  

  • अभ्यर्थी ये ध्यान रखें कि उनकी पासपोर्ट साइज फोटो व सिग्नेचर की स्कैन फोटो .jpg फॉर्मेट में हो. उम्मीदवार ध्यान दें कि फाइल साइज 20 केबी से लेकर 300 केबी के बीच हो.


यह भी पढ़ें- CPCL में निकली नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI