IAS देश की सुप्रीम नौकरी या किसी के अंडर आते हैं ये अफसर, एक नजर में समझ लीजिए पूरा सिस्टम
IAS Highest Post & Head: क्या आप जानते हैं, कौन होता है आईएएस अधिकारियों का बिग बॉस? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं...
![IAS देश की सुप्रीम नौकरी या किसी के अंडर आते हैं ये अफसर, एक नजर में समझ लीजिए पूरा सिस्टम UPSC Civil Services know IAS highest posts and head of all IAS officers in hindi IAS देश की सुप्रीम नौकरी या किसी के अंडर आते हैं ये अफसर, एक नजर में समझ लीजिए पूरा सिस्टम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/9d8bf736fa9b512665861221d2dfc0d81713263680021349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IAS Officers Head: आईएएस अधिकारी बनने की चाह किसे नहीं होती. चाहे बात हो रुतबे की या शान-शौकत की, आईएएस के ठाठ-बाठ देखते ही बनते हैं. इसी टशन की दीवानगी हर साल तमाम युवाओं को यूपीएससी के दरवाजे तक लाती है. पर क्या कभी आपने सोचा है कि यह रुतबेदार अधिकारी भी किसी को सलाम ठोकते हैं ? आखिर वो अधिकारी कौन होता है जिसके आगे आईएएस अधिकारी भी सर झुकाते हैं ?
कैबिनेट सचिव होता है आईएएस का मुखिया
आईएएस अधिकारियों का सर्वोच्च पद केंद्र सरकार में कैबिनेट सचिव होता है. कैबिनेट सचिव सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है. वहीं राज्यों में मुख्य सचिव यानी चीफ सेक्रेटरी आईएएस अधिकारियों का सर्वोच्च पद है. आईएएस परीक्षा में उच्चतम रैंक हासिल करने वाले परीक्षार्थी अपनी नौकरी के आखिरी सालों में इन पदों पर सुशोभित हो पाते हैं.
आग का दरिया है और डूब के जाना है
यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हालिया हुए एक सर्वे के बाद आईएएस की परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा करार दिया गया था. ऐसा नहीं कि देश के दूसरे एग्जाम मसलन आईआईटी, आईआईएम या नीट आदि के एग्जाम कठिन नहीं होते, लेकिन उन एग्जाम में परीक्षार्थियों की संख्या के मुकाबले सीटों की संख्या अच्छी खासी रहती है. जबकि यूपीएससी में हर साल लाखों युवाओं में से कुछ को ही सफलता मिल पाती है. इनमें से भी जिन्हें आईएएस नसीब होता है, उन्हें तो हम उंगलियों पर भी गिन सकते हैं. सालों की कड़ी मेहनत के बाद कोई आईएएस बन पाता है.
ट्रेनिंग है महत्वपूर्ण
परीक्षा पास होने के बाद ट्रेनिंग के दौर से गुजरना होता है. यहां प्रशासनिक क्षमताओं को विकसित करने का हुनर सिखाया जाता है. इसके बाद पहली पोस्टिंग बतौर एसडीएम होती है. कुछ सालों के बाद मुख्य विकास अधिकारी या फिर एडीएम के तौर पर प्रोन्नत कर दिया जाता है. इसके बाद हासिल होती है जिलाधिकारी की कुर्सी. जिलाधिकारी बनना हर आईएएस का ख्वाब होता है.
यह भी पढ़ें- जब आदित्य श्रीवास्तव को UPSC टॉप करने का पता चला तो ऐसे किया रिएक्ट, वीडियो वायरल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)