UPSC Civil Services Main Exam 2024 Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है और अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी शेड्यूल देख सकते हैं.
यूपीएससी मुख्य परीक्षा 20 सितंबर, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी. मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षा (इंटरव्यू) दो चरणों में आयोजित की जाती है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था. जबकि आयोग की ओर से नाम और रोल नंबर के अनुसार विस्तृत परिणाम 20 जुलाई 2024 को जारी किए गए थे.
बताते चलें कि केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में इस साल भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से कुल 1,056 पद भरे जाएंगे. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
UPSC Civil Services Main Exam 2024 Schedule: कैसे चेक करें शेड्यूल
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध "यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 कार्यक्रम" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- लंदन में पढ़ाई से विदेशी छात्रों का हो रहा मोहभंग, यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के पड़ रहे हैं लाले
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI