UPSC CSE Mains 2023 Mistakes To Avoid: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सीएसई यानी सिविल सेवा परीक्षा कल से शुरू हो रही है. 15 सितंबर से शुरू होकर एग्जाम 24 सितंबर तक चलेंगे. कुल 9 पेपर आयोजित होंगे और एक दिन में दो शिफ्ट होंगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 से 5 बजे तक की. अब तक जिस स्टूडेंट को जितनी तैयारी करनी होगी वो हो चुकी होगी. इस बचे समय में कुछ खास नहीं किया जा सकता. बस कुछ मोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने आंसर्स को इम्प्रेसिव बना सकते हैं. जानते हैं कुछ टिप्स.
आंसर लिखते समय इन टिप्स का रखें ख्याल
- इस बारे में एक्सपर्ट्स की भी ये राय रहती है कि पेपर हाथ में आने के बाद सबसे पहले सरसरी निगाह से पूरा पेपर पढ़ लें. इसमें पांच मिनट से ज्यादा नहीं लगेंगे.
- अब अगले चरण में सवालों को तीन कैटेगरी में बांट लें. एक जो अच्छे से आते हैं, दूसरे जो थोड़ा-बहुत लिखे जा सकते हैं और तीसरे जो बिलकुल भी नहीं आते.
- इसी हिसाब से परीक्षा के टाइम को सेक्शन के मुताबिक बांटकर हर सवाल के लिए समय तय कर लें.
- कोशिश करें की तय समय के अंदर ही जवाब लिखकर खत्म कर लें. आप पाएंगे की जिन सवालों के जवाब अच्छे से आते हैं उनके लिए आपको ज्यादा समय मिल गया है.
- सवाल ठीक से समझने के बाद ही आगे बढ़ें और जो पूछा गया है, वो ही लिखें ना की वो जो आपको आता है.
- शुरू के उत्तरों को जितना बढ़िया लिख सकते हैं उतना बढ़िया लिखें. इससे एग्जामिनर पर आपका प्रभाव बढ़िया पड़ता है.
- परफेक्ट आंसर जैसे किसी भ्रम में न पड़ें और न ही परफेक्शन की चाह से उत्तर लिखें. अपना अधिकतम दें और नतीजों की फिक्र न करें.
- पेपर और सवाल के मुताबिक अधिक से अधिक फैक्ट्स, फीगर्स कोट करें. डायग्राम बनाएं, फ्लोचार्ट बनाएं और कोट्स आदि देकर उत्तर को ठीक से सजाएं.
- एक ही तरह का पेन इस्तेमाल करें और बहुत रंग कॉपी में न भरें. अधिक से अधिक नीला और हेडिंग आदि के लिए ब्लैक पेन इस्तेमाल कर लें.
- डायग्राम के लिए पेंसिल का प्रयोग कर सकते हैं और लेबलिंग जरूर करें.
- विषय से भटकें नहीं और शब्द सीमा का भी ख्याल रखें.
- अपने ऊपर भरोसा रखें और पूरे कांफिडेंस के साथ पेपर लिखें. सभी पेपरों में स्ट्रेटजी फॉलो करें और रिजल्ट की चिंता न करें.
यह भी पढ़ें: UPS CSE मेन्स एग्जाम कल से, देख लें ये गाइडलाइंस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI