UPSC Result 2022: इंतजार हुआ खत्म, UPSC ने जारी किए सिविल सर्विस मेंस परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक
UPSC: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं.
UPSC Civil Services Mains Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वह यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं.
यूपीएससी ने लिखित परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक किया था. इस परीक्षा के अब नतीजे घोषित हो चुके हैं, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. मेंस परीक्षा के नतीजे आ जाने के बाद अब डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-2 भरे जाएंगे. जिसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के 275 अंक होंगे और इसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक नहीं है.
इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पद पर भरे जाएंगे. साक्षात्कार संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी के ली उम्मीदवार यूपीएसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद मुख्य पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत अनुसार रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI