UPSC Civil Services 2019 Marks. संघ लोक सेवा आयोग आज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा -2019 के मार्क्स जारी कर सकता है. UPSC CS Exam -2019 की मार्क्सशीट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. सभी कैंडिडेट्स इसी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.


आपको बतादें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने अपने एक ऑफिशियल बयान में जानकारी दी थी कि वह 4 अगस्त 2020 को जारी किए गए सिविल सेवा परीक्षा-2019 के रिजल्ट की मार्कशीट 07 सितम्बर 2020 के बाद जारी करेगा. इससे उम्मीद की जा सकती है कि मार्क्स शीट आज जारी कर दी जाये.

संघ लोक सेवा आयोग यह मार्कशीट अपने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करेगा. ऐसे अभ्यर्थी जो अपने अंकों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी अंकों के जारी होने के बाद आयोग की इसी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी ने साल 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 829 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए 4 अगस्त 2020 को रिजल्ट जारी किया था. 4 अगस्त 2020 को आयोग द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट में जनरल कैटेगरी के कुल 304 अभ्यर्थियों, ईडब्ल्यूएस के कुल 78 अभ्यर्थियों को, ओबीसी के कुल 251 अभ्यर्थियों को, एससी के कुल 129 अभ्यर्थियों को और एसटी कैटेगरी के कुल 67 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जारी हुए इस रिजल्ट की मेंस परीक्षा सितम्बर 2019 में आयोजित की गयी थी.

19 अगस्त 2020 को ही जारी हो जानी थी मार्कशीट- सिविल सेवा परीक्षा 2019 के जारी हुए रिजल्ट की मार्कशीट तो वैसे 19 अगस्त 2020 को ही जारी हो जानी थी क्योंकि अमूमन रिजल्ट जारी होने के ठीक 15 दिन बाद मार्कशीट जारी कर दी जाती है लेकिन इस बार ऐसा न होने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए अब आयोग ने खुद ही मार्कशीटों को 07 सितम्बर 2020 के बाद घोषित करने की जानकारी प्रदान की है.

ये रहे हैं टॉपर- यूपीएससी- 2019 की परीक्षा में सफल घोषित किए गए कुल 829 अभ्यर्थियों में से पहला स्थान प्रदीप सिंह ने प्राप्त किया था. जबकि जतिन किशोर को दूसरा और प्रतिभा वर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI