UPSC Civil Services Prelims 2020 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा {Civil Services Prelims} के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने Civil Services Prelims 2020 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन किये थे. वे अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC Civil Services prelims परीक्षा की तारीख  

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा {Civil Services Prelims} 4 अक्टूबर 2020 को प्रस्तावित है. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए 7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. अर्थात सिविल सेवा 2020 की परीक्षा में करीब 7 लाख कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं. आपको बतादें कि इस साल सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा कोरोना काल के बीच आयोजित हो रही है इस लिए इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कई दिशा-निर्देशों का पालन भी करना होगा.

पालन करना होगा इन दिशा निर्देशों का

  1. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

  2. कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय अपने साथ सैनिटाइजर की बोतल लानी होगी.

  3. सभी कैंडिडेट्स को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र आना होगा.

  4. बिना मास्क के किसी भी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी.

  5. परीक्षा कक्ष में वेरिफिकेशन के दौरान कैंडिडेट्स को मास्क हटाना होगा.

  6. कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

  7. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ( सुबह की शिफ्ट में 09:20am और दोपहर की शिफ्ट में 02:20pm) ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी.

  8. जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है, तो ऐसे कैंडिडेट्स के स्क्राइब को अलग से एडमिट कार्ड लाना होगा. स्क्राइब के ई-एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI