UPSC Civil Service Pre Exam Date 2020: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की नई तिथि कल यानी 20 मई को घोषित की जा सकती है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन 31 मई को प्रस्तावित थी परन्तु कोरोना वायरस के प्रकोप और देश व्यापी लॉकडाउन को देखते हुए 4 मई को आयोग द्वारा एक नोटिस जारी कर इसे स्थगित कर दिया गया था.


संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि 20 मई को स्थिति की समीक्षा की जाएगी उसके बाद यूपीएसी प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की जाएगी. यूपीएससी ने यह भी कहा था कि परीक्षा की नई तिथि जब भी सुनिश्चित की जाएगी तो इस बात का अवश्य ध्यान रखा जायेगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाये.


विदित हो कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी जो 3 मार्च 2020 तक चली थी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 796 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी होने तक इन पदों की संख्या कम या अधिक हो सकती है.


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन कर इनके नियुक्ति की सिफारिश करता है.


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा (प्रीलिम्स और मेंस) और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है. प्रीलिम्स परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है उसे ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमित दी जाती है. यूपीएसी मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में शामिल उम्मीदवारों द्वारा मुख्य परीक्षा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित किया जाता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI