UPSC Civil Services Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 52.9% मार्क्स के साथ प्रदीप ने किया टॉप, पढ़ें अन्य टॉपर्स के मार्क्स
UPSC Civil Services Result: यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 की मार्कशीट जारी, UPSC Civil Services परीक्षा के टॉपर्स हरियाणा के प्रदीप सिंह को मिले 52.9 फीसदी मार्क्स. आइये जानें अन्य टॉपर्स के अंकों के बारे में
![UPSC Civil Services Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 52.9% मार्क्स के साथ प्रदीप ने किया टॉप, पढ़ें अन्य टॉपर्स के मार्क्स UPSC Civil Services Result 2019- Toppers Pradeep Singh got 52 9 percent marks in UPSC Civil Services Exam 2019 UPSC Civil Services Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 52.9% मार्क्स के साथ प्रदीप ने किया टॉप, पढ़ें अन्य टॉपर्स के मार्क्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/05213808/upsc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Civil Services Result 2019 Toppers Marks: संघ लोक सेवा आयोग {UPSC} ने यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 के सफल और असफल परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी कर दी है. इस परीक्षा के टॉपर हरियाणा के सोनीपत के प्रदीप सिंह को 52.9 फीसदी अंक मिले हैं. उन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 1072 अंक मिले है जिसमें लिखित परीक्षा में 1750 में से 914 अंक मिले हैं. वहीँ पर्सेनेल्टी टेस्ट में प्रदीप के 275 में से 158 अंक मिले अर्थात 2025 अंक में 1072 अंक मिले.
विदित है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में दिल्ली के जतिन किशोर को सेकेंड स्थान और सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा को तीसरा स्थान मिला. परीक्षा के नतीजे 4 अगस्त 2020 को जारी किये गए थे. सिविल सेवा 2019 मुख्य परीक्षा (सफल व असफल) के मार्क्स www.upsc.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं.
सिविल सेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स का Direct Link
सिविल सेवा 2019 मुख्य परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के मार्क्स का Direct Link
सिविल सेवा 2019 मुख्य परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों के मार्क्स का Direct Link
ज्ञात है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट 4 अगस्त 2020 को जारी किया गया था. इस परीक्षा परिणाम के आधार पर यूपीएससी ने कुल 829 परीक्षार्थियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए सिफारिश की थी. इस परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स में जनरल कैटेगरी के 304 कैंडिडेट्स, ईडब्ल्यूएस के 78 कैंडिडेट्स, अन्य पिछड़ा वर्ग के 251 कैंडिडेट्स तथा 129 कैंडिडेट्स एससी और 67 कैंडिडेट्स एसटी कैटेगरी से हैं. यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में योग्यतम कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)