IAS: आईएएस बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये स्ट्रीम, आसानी से बनेंगे अधिकारी
UPSC Civil Services: आईएएस बनने के लिए सही विषयों के चुनाव का अहम होता है. इसलिए अभ्यर्थी सोच-समझकर अपने विषय चुनें.
UPSC Exam: किसी भी कठिन परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यार्थी अपनी पूरी लगन, मेहनत के साथ तैयारी करते हैं. वह करियर के प्रति समर्पित होकर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को भी पास कर सकते हैं. कुछ अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कॉलेज के दिनों से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. अक्सर करके ये देखा जाता है की इस परीक्षा को पास करते है वे आर्ट्स स्ट्रीम के होते है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपनी मुख्य स्ट्रीम चुनना आसान नहीं होता. लेकिन अगर कोई आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है तो उसके लिए आर्ट्स स्ट्रीम (कला) के विषयों से पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर रहता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम की तुलना में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा को पास करते हैं.
बता दें कि सिविल सर्विसेज के अलग-अलग चरणों की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम के विषय सबसे ज्यादा अहम होते हैं. इसलिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र को काफी फायदा मिलता है. क्योंकि इनमें इतिहास, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं. इन विषयों को सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों ही चरणों में काफी महत्व दिया जाता है.
आर्ट्स के छात्रों को मिलता है एडवांटेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI