UPSC Exam: अकसर कर युवा कंफ्यूज होते हैं कि वह कौनसा स्ट्रीम लें. किस स्ट्रीम को लेकर वह आईएएस बन सकते हैं. युवाओं की इस परेशानी का सोल्यूशन यहां है.  विभिन्न संकायों में पढ़ने वाले छात्रों को यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम (UPSC Civil Services Exam) के लिए विषयों को चुनने में दिक्कत होती है. लेकिन कला विषय के छात्र इसका लाभ ले लेते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए वैकल्पिक विषयों में कला विषयों की ही अधिकता होती है.  
 
वैसे तो किसी भी परीक्षा में कैंडिडेट का दृष्टिकोण उसकी मेहनत ही उसकी सफलता की सीढ़ी होती है. लेकिन सही विषयों चुनाव सफलता की संभावनाओं को बढ़ा देता है. सिविल सर्विसेज (Civil Services) के विभिन्न चरणों के एग्जाम में आर्ट्स के विषय (Arts Subject) की सबसे ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है और इसका फायदा आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स (Students) को मिलता है. इन विषयों में इतिहास, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे खास विषय हैं, इन विषयों को सिविल सर्विसेज के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा  (Prelims & Mains Exam) दोनों ही स्टेज (Stage) में सबसे ज्यादा महत्व है.



इतना ही नहीं, इनमें से अधिकांश विषय यूपीएससी की वैकल्पिक विषय सूची (Subject List) में भी शामिल हैं.  इनमें से छात्र अधिकांश विषयों को चुनते भी हैं.  यह काफी विस्तृत (Wide) भी है क्योंकि विभिन्न स्कूल और बोर्ड इन विषयों के अलग-अलग कॉम्बिनेशन भी उपलब्ध कराते हैं. आमतौर पर, छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में पांच अनिवार्य और एक अतिरिक्त (वैकल्पिक) विषय चुनने की जरूरत होती है. सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों और यूपीएससी पाठ्यक्रम के विषयों को देखते हुए, आर्ट्स स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए निश्चित तौर पर इसे एक एडवांटेज के तौर पर देख सकते हैं. क्योंकि छात्र ये विषय पहले ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ चुके होते हैं.


IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड


IAS: आईएएस बनने के लिए बेहतर रणनीति जरुरी, खुद को रखें मोटीवेट  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI