UPSC Releases Combined Medical Services Exam Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएमएस परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


इस डेट पर होगा एग्जाम


यूपीएससी सीएमएस परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम दो फेजेस में होगा. शिफ्ट वन और पहला फेज सुबह 9.30 से 11.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं शिफ्ट टू और दूसरा फेज दोपहर में दो बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित होगा. रिजल्ट रिलीज होने की डेट अभी साफ नहीं हुई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको UPSC CMS एडमिट कार्ड नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जा सकता है.

  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • ये प्रिंट आगे आपके काम आएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना रोल नंबर, एग्जाम डिटेल और बाकी इंफॉर्मेशन चेक कर लें.

  • एग्जाम वाले दिन कैंडिडेट एडमिट कार्ड के साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं. बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: NIOS दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI