UPSC CMS Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है.
UPSC द्वारा इस भर्ती परीक्षा के जरिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर सहित 687 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 6 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे.
महत्वपूर्ण जानकारी
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 500 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. यूपीएससी की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ-साथ फोटो आईडी कार्ड भी साथ ले जाने की आवश्यकता होगी.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे ‘e-Admit Cards for Various Examinations of UPSC’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार Combined Medical Services Examination, 2022 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 5: उम्मीदवार इस पेज पर सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- चरण 6: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- चरण 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
IBPS RRB Recruitment: आठ हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI