UPSC CMS Exam 2020: यहां जानें परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश
UPSC Combined Medical Services Exam 2020 का शेड्यूल जारी होने के साथ ही एग्जाम से संबंधित जरूरी निर्देश भी जारी हुए हैं. यहां जानें विस्तार से.
UPSC CMS 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज़ एग्जामिनेशन 2020 का टाइम-टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान बैन किए गए आइटम्स से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका ध्यान सभी कैंडिडेट्स को रखना है. परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – upsc.gov.in. शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार यूपीएससी सीएमस परीक्षा 2020, 22 अक्टूबर को देश के विभिन्न टेस्ट सेंटर्स में आयोजित होगी.
परीक्षा संबंधी जानकारियां –
यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होंगे. यह लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के कंप्यूटर-आधारित मोड के लिए एक डेमो मॉड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर ई-एडमिट कार्ड के लॉन्च के समय उपलब्ध होगा. उस समय कैंडिडेट वेबसाइट पर देख सकते हैं कि परीक्षा कैसे आयोजित होगी. असली परीक्षा के पहले उन्हें परीक्षा का डेमो मिल जाएगा.
जहां तक बात एडमिट कार्ड्स की है तो ई-एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. यहां यह भी ध्यान रखें कि इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना है, किसी को मेल द्वारा नहीं भेजा जाएगा.
परीक्षा संबंधी जरूरी निर्देश –
- किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग (यहां तक कि स्विच ऑफ मोड में), पेजर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्रामेबल डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ी आदि या कैमरा या ब्लू टूथ डिवाइस या कोई भी ऐसा उपकरण जिससे संचार स्थापित किया जा सकता है, चलते हुए या ऑफ मोड में एग्जाम हॉल में ले जाना सख्त मना है. इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर कैंडिडेट पर बाकी कार्यवाही के अलावा आगे के लिए उसे परीक्षा से बैन भी करा सकता है.
- इसके साथ ही ऐसा कोई भी कीमती आइटम एग्जाम हॉल तक न लाएं जिसके खोने या चोरी होने की संभावना हो क्योंकि किसी भी प्रकार के लॉस की स्थिति में कमीशन उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI