UPSC CMS Exam 2020 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग {UPSC} ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 के लिए ई- एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स को यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2020 शामिल होना है वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने  एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा {UPSC CMS Exam} 22 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड़ में होगी. कैंडिडेट्स को चाहिए कि एडमिट कार्ड दिए एड्रेस पर तय समय से एक घंटा पहले पहुंचे. यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.


ऐसे करें डाउनलोड




  • यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.

  • उसके बाद ई-एडमिट कार्ड के लिंक को क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा. उसपर Computer Based Combined Medical Services Examination, 2020 पर क्लिक करें.

  • यथा स्थान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा.

  • इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें. परीक्षा के समय इसे अपने पास रखें.


ये है गाइडलाइन्स




  1. यदि ई-एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि हो तो आयोग सूचित करें.

  2. प्रवेश पत्र को परीक्षा के सभी शिफ्टों में साथ ले जाएँ. इसे अंतिम परिणाम की घोषणा तक अपने साथ रखें.

  3. कैंडिडेट्स आयोग के साथ पत्र व्‍यवहार करते समय अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्‍ट्रेशन आईडी तथा परीक्षा के नाम और वर्ष का उल्‍लेख करें.

  4. सभी कैंडिडेट्स के लिए मास्‍क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिन उम्‍मीदवारों ने मास्‍क/फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्‍हें परीक्षा स्‍थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

  5. कैंडिडेट्स को अपने इस्‍तेमाल के लिए हैंड सैनिटाइजर लाना होगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI