(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Result 2023: यूपीएससी ने जारी किया कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
UPSC Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेंस) एग्जाम 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
UPSC Combined Geo-Scientist Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
यूपीएससी ने 258 उम्मीदवारों को चार पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में भूवैज्ञानिक समूह 'ए', भूभौतिकीविद् समूह 'ए' और केमिस्ट समूह 'ए', साथ ही केंद्रीय भूजल बोर्ड में हाइड्रोजियोलॉजी वैज्ञानिक ग्रुप 'ए', रासायनिक वैज्ञानिक ग्रुप 'ए' और भूभौतिकी वैज्ञानिक ग्रुप 'बी' के पदों पर नियुक्ति के के पदों पर नियुक्ति के लिए रिकमंड किया गया है.
इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन फरवरी 2023 में आयोजित (प्रारंभिक) परीक्षा, 24 और 25 जून 2023 को आयोजित मेंस परीक्षा और नवंबर और दिसंबर 2023 के महीनों में पर्सनालिटी टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC Combined Geo-Scientist Final Result 2023: इन स्टेप्स के जरिए चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर फाइनल रिजल्ट कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेंस) एग्जाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने लिंक की पीडीएफ फाइल खुलेगी
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार रिजल्ट फाइल को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इस फाइल की एक कॉपी अपने पास रख लें
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में ये उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल, CBT मोड में होती है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI