UPSC ने शुरू की जियो साइंटिस्ट पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, 285 पद के लिए करें अप्लाई
UPSC: उम्मीदवार कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2023 के लिए 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को होगा.
UPSC Combined Geo-scientist Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2023 (Combined Geo-Scientist Examination 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2022 शाम 6 बजे तक है.
रिक्ति विवरण
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के द्वारा भूविज्ञानी, भूभौतिकीविद्, रसायनज्ञ और वैज्ञानिक 'बी' पद सहित विभिन्न पद के लिए कुल 285 रिक्तियों को भरा जाना है.
कब होगी परीक्षा
यूपीएससी 19 फरवरी 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर वर्ष 2023 के लिए कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा आयोजित करेगा.
उम्र सीमा
इस परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांगता श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार “वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
PM YASASVI Admit Card 2022:पीएम यशस्वी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डिटेल्स
AIIMS Recruitment 2022: एम्स गुवाहाटी में निकली कई पद पर वैकेंसी, 02 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI