UPSC CSE Interview Schedule जारी, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2021 में सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार अनुसूची जारी की गई है.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं. साथ ही वह शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा पर्सनालिटी टेस्ट का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया जाएगा. इस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस परीक्षा का आयोजन सात जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक विभिन्न केंद्रों पर मेन्स परीक्षा आयोजित की थी. वहीं, इस परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2022 को घोषित किया गया था. मेन्स परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार, इंटरव्यू के लिए कुल 1823 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
डीएएफ फॉर्म भरना जरूरी
इन उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डीएएफ फॉर्म भरना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि यदि कोई उम्मीदवार समय सीमा तक DAF-II को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उस उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र प्रदान नहीं किया जाएगा.
इन चरणों के माध्यम से डाउनलोड करें इंटरव्यू शेड्यूल
- चरण 1: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upscgov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब होम पेज पर दिख रहे ‘Interviews’ सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: इसके बाद ‘Interview Schedules’ में जाएं और फिर ‘Civil Services (Main) Examination, 2021’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: स्क्रीन पर इंटरव्यू शेड्यूल खुल जाएगा.
- चरण 5: पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.
गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
सशस्त्र सीमा बल ने जारी किए कांस्टेबल परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस तरीके से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI