UPSC CSE 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, upsc.gov.in पर करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UPSC CSE 2022 Interview: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विसेस परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक कि कब से साक्षात्कार शुरू हो रहे हैं.
UPSC CSE 2022 Interview Schedule Released: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम पास कर चुके हों और जिन्हें अब इंटरव्यू देना है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in.
इस तारीख से होंगे इंटरव्यू
शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार यूपीएससी सीएसई 2022 के साक्षात्कार 30 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और 10 मार्च 2023 तक चलेंगे. इंटरव्यू दो शिफ्ट में लिए जाएंगे. एक शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 1 बजे से. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
जल्द जारी होंगे ई-सम्मन लेटर
पर्सनेलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए पात्र कैंडिडेट्स को जल्द ही ई-सम्मन लेटर उपलब्ध कराए जाएंगे. इन्हें लेकर ही वे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू लेटर upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर उपलब्ध होंगे. ये भी ध्यान रहे कि जिन कैंडिडेट्स ने समय सीमा के अंदर डैफ – II भरकर जमा नहीं किया है उनकी पात्रता स्वंय निरस्त मानी जाएगी और उन्हें ई-सम्मन लेटर इश्यू नहीं किया जाएगा.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबात जारी नोटिस में लिखा है कि, ‘पी.टी. शेड्यूल के लिए दिनांक 30.01.2023 से 10.03.2023 तक 1026 उम्मीदवारों का रोल नंबर, दिनांक और साक्षात्कार का सत्र दर्शाते हुए उनका कार्यक्रम नीचे दिया गया है. पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय 0900 घंटे और दोपहर सत्र के लिए 1300 घंटे है. शेष उम्मीदवारों के लिए पी.टी. शेड्यूल फरवरी-2023 में अपलोड किया जाएगा.’ इस परीक्षा के द्वारा कुल 1011 वैकेंसी भरी जानी हैं.
ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू शेड्यूल
- इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर CSE 2022 Interview Schedule Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही इंटरव्यू शेड्यूल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से शेड्यूल चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें. ये प्रिंट भविष्य में काम आ सकता है.
इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: AC मैकेनिक के बेट ने कैट परीक्षा में स्कोर किया 99.8 पर्सेंटाइल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI