UPSC CSE Exam 2023: सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख आज, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UPSC CSE 2023 Registration: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रिलिमिनेरी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज यानी 21 फरवरी 2023 है. अब तक न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म.
UPSC CSE 2023 Registration Last Date: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा यानी सीएसई प्रिलिमिनेरी एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएसससी सीएसई प्री परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आज यानी 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.
इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई
यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इनमें से किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा – upsc.gov.in या upsconline.nic.in. इस बार यूपीएससी सीएसई परीक्षा का आयोजन 1105 पद के लिए हो रहा है. पिछले समय को देखते हुए ये संख्या ज्यादा है. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 के दिन किया जाएगा.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर.
- यहां पहुंचकर सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें.
- अब लॉगिन करें और एग्जाम सेलेक्ट करें.
- अगले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एग्जामिनेशन फीस का पेमेंट कर दें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
कोर्ट ने खारिज की अर्जी
अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने एक अर्जी खारिज की जिसमें एक सिविल सर्विस एस्पिरेंट ने एक्स्ट्रा अटेम्प्ट की मांग की थी. एस्पिरेंट का कहना था कि उसने आयु सीमा क्रॉस कर ली है फिर भी उसे एक अतिरिक्त मौका मिलना चाहिए क्योंकि कोविड – 19 की वजह से उसका एक साल बर्बाद हो गया.
नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: IIT JAM परीक्षा 2023 की रिस्पांस शीट जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI