UPSC CSE 2022 Final Result Out See List: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2022 की सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का एग्जाम दिया है वे अब तक चेक कर चुके होंगे कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. इस बार की परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है और बाकी के तीनों पायदान पर भी लड़कियां ही हैं. पांच टॉपर इस प्रकार रहे हैं- पहले नंबर पर ईशिता किशोर, दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन, चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवें स्थान पर मयूर हजारिका रहे.
खास बात ये है कि सिविल सर्विस अधिकारी बनना कोई आसान काम नहीं, बल्कि 615 कैंडिडेट्स में सिर्फ एक ही एग्जाम को पास कर पाता है. आंकड़ों से समझने की कोशिश करे हैं- बीते साल कुल 5 लाख 73 हजार 735 कैंडिडेट्स ने आईएएस बनने के लिए एग्जाम दिया, जिसमें फाइनल नतीजे में सिर्फ 933 कैंडिटेट्स ही पास हुए. इन नतीजों से साफ है कि ये एग्जाम कितना मुश्किल है. जानते हैं इस बार के नतीजों की डिटेल्स.
इतने कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ
यूपीएससी सीएसई परीक्षा में इस साल कुल 5,73,735 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे. इनमें से 933 का सेलेक्शन हुआ है. इन 933 कैंडिडेट्स में से 613 पुरुष और 320 महिलाए हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन स्टेज में आयोजित होती है. प्री, मेन्स और इंटरव्यू. पहले चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही आगे बढ़ पाते हैं. यूपीएससी सीएसई का आखिरी चरण यानी इंटरव्यू का आयोजन 18 मई 2023 से किया गया था. इसका रिजल्ट अब जारी हुआ है.
इतने कैंडिडेट्स हुए थे इंटरव्यू राउंड में शामिल
5,73,735 कैंडिडेट्स में से 2529 कैंडिडेट्स की परीक्षा देने पहुंचे थे. यानी इतने कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही इंटरव्यू राउंड के लिए हुआ था. इनमें से भी नतीजे आने के बाद अब 933 उम्मीदवारों का चुनाव किया गया है. इननमें से टॉप पोजीशन पर आने वाले कैंडिडेट्स को आईएएस, आईपीएस समेत दूसरे पद पर नियुक्ति मिलेगी. 2022 सिविल सेवा के अंतर्गत 1011 पदों पर अब भर्ती निकाली है.
यहां जानें अन्य जरूरी डिटेल
- सिविल सेवा (prelims) परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था.
- कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने इसके लिए फॉर्म भरे थे, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे.
- सितंबर, 2022 में मेन्स परीक्षा आयोजित की गई, जिसमे कुल 13,090 उम्मीदवार शामिल हुए.
- आखिर में इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.
- टॉप 4 रैंक महिला उम्मीदवारों ने हासिल की हैं.
कौन बनें इस साल के टॉपर
पहले पायदान पर रहीं इशिता किशोर. इशिता, जिनका रोल नंबर 5809986 है ने सिविल सेवा परीक्षा में रैंक 1 हासिल की है. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस लिया था. इशिता ने डीयू के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है.
ये हैं बाकी के टॉपर
दिल्ली विश्वविद्यालय की ही छात्रा रहीं गरिमा लोहिया को रैंक 2 हासिल हुई है उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट रहा कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी. तीसरे नंबर पर उमा हरति रहीं. उमा ने आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट एंथ्रोपोलॉजी था.
चौथे पायदान पर स्मृति मिश्रा ने कब्जा जमाया. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट जूलॉजी था. टॉप 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: यहां देखें यूपीएसस सीएसई टॉपर्स की पूरी लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI