UPSC CSE Admit Card 2024 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPSC CSE Admit Card 2024) जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 16 जून, 2024 को होगा.


सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन देश भर में बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार तैयारी करते हैं और एग्जाम में शामिल होते हैं. सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के दो पेपर शामिल होंगे


यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इस बार यूपीएससी केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्ति पदों के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) शामिल हैं. साथ ही कुल वैकेंसी में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 


यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड Direct Link के जरिए करें डाउनलोड 


UPSC CSE Admit Card 2024 Out: कैसे करें डाउनलोड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें:- IBPS RRB के नौ हजार से ज्यादा पदों के लिए आज से करें अप्लाई, पढ़ लें डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI