UPSC CSE Exam 2021: सिविल सेवा प्रीलिमनरी एग्जाम 2021 स्थगित, जानें परीक्षा की नई तारीख
UPSC CSE Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिमनरी एग्जाम 2021 को स्थगित कर दिया है. बता दें कि नए शेड्यूल के अनुसार UPC CSE प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 अब 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिमनरी एग्जाम 2021 को स्थगित कर दिया है. UPSC सिविल सेवा प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 पहले 27 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी. नए कार्यक्रम के अनुसार UPC CSE प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 अब 10 अक्टूबर 2021 को कंडक्ट की जाएगी.
UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2021 भी स्थगित
वहीं UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2021 की तारीखें 5 मई, 2021 को जारी होनी थीं लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया था. यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2021 की परीक्षा तिथि पर कोई फैसला अभी नहीं हुआ है. उम्मीदवारों को अगली सूचना तक परीक्षा तिथियों का इंतजार करना होगा.
यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस में दी गई ये जानकारी
यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "सिविल सेवा (प्रीलिमनरी) परीक्षा 2021 (27.06.2021 को आयोजित होने वाली) स्थगित कर दी गई है और अब 10.10.2021 को आयोजित की जाएगी."इसमें यह भी कहा गया है, " UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2021 को 05-05-2021 को अधिसूचित किया जाना था उसे भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है."
CSE परीक्षा हर साल यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है
बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा (CSE) भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित भारत सरकार की विभिन्न सिविल सेवाओं में भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा है.वहीं संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) केंद्र सरकार के लोक सेवकों के लिए भारत की प्रमुख केंद्रीय भर्ती एजेंसी है.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस
Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI