UPSC CSE Exam 2022: पर्सनेलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू
UPSC CSE Interview Dates 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2022 की पर्सनेलिटी टेस्ट की तारीखें जारी कर दी हैं. मार्च महीने की इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू.
UPSC CSE 2022 Interview Schedule Released: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्हें पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए चुना गया है वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनेलिटी टेस्ट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. साक्षात्कार दो सेशन में आयोजित किए जाएंगे, मॉर्निंग सेशन और आफ्टरनून सेशन. सुबह के सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम है 9 बजे और दोपहर के सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम है दोपहर 1 बजे. समय से पहले ही पहुंच जाएं.
इस डेट से होंगे साक्षात्कार आयोजित
वेबसाइट पर दिए नोटिस के मुताबिक यूपीएससी सीएसई के पीटी टेस्ट का आयोजन 13 मार्च से होगा. 13 मार्च से शुरू होकर ये साक्षात्कार 21 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. इस दौरान कुल 918 चुने गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. कमीशन ने रोल नंबर, डेट और इंटरव्यू सेशन की पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है.
वेबसाइट से डाउनलोड होंगे ई-सम्मन लेटर
वे कैंडिडेट्स जिन्हें पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए चुना गया है वे साक्षात्कार के लिए अपने एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट से कुछ समय में डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लें कि रिपोर्टिंग टाइम से लेकर इंटरव्यू की डेट तक में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस संबंध में कोई संपर्क न करे.
दिया जाएगा ट्रैवलिंग एक्सपेंस
कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए ट्रैवल करने का एक्सपेंस दिया जाएगा. ये भी जान लें कि ये राशि केवल स्लीपर क्लास या सेकेंड क्लास से ट्रेन ट्रैवल के लिए ही दिया जाएगा. किसी और माध्यम से ट्रैवल करने का पैसा कमीशन द्वारा नहीं दिया जाएगा.
साथ ही जिन कैंडिडेट्स ने डेफ टू सही समय से और ठीक से सबमिट नहीं किया है उनका कैंडिडेचर कैंसिल किया जा सकता है. अन्य किसी भी विषय में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इंटरव्यू शेड्यूल का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IAS बनने में ये टिप्स करेंगे मदद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI