UPSC CSE Total Attempts: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सर्विस परीक्षा में एक और मौके की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी एस्पिरेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने के लिए एक और अटेम्प्ट दिया जाए क्योंकि कोरोना के कारण वे ठीक से तैयारी नहीं कर पाए. महामारी ने उनकी पढ़ाई, तैयारी सब कुछ प्रभावित की है इसलिए वे एक और मौके के हकदार हैं. फिलहाल सरकार ने इस बारे में कोई फैसला नहीं सुनाया है और पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों से निपट रही है. जानते हैं यूपीएससी में अलग-अलग श्रेणी के कैंडिडेट्स को कितने अटेम्प्ट मिलते हैं और क्या है आयु सीमा.


जनरल कैटेगरी के लिए क्या है नियम


सबसे पहले बात करते हैं जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स की तो इन छात्रों को यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने के लिए 6 मौके मिलते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो इनके लिए एज लिमिट 32 साल तय की गई है. कैंडिडेट 32 साल का होने तक अधिकतम 6 बार परीक्षा दे सकता है. पहले सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 26 साल थी और उन्हें कुल 4 अटेम्प्ट मिलते थे.


ओबीसी और एससी/एसटी कैंडिडेट्स


यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए ओबीसी कैंडिडेट्स को 9 अटेम्प्ट मिलते हैं. इनके लिए आयु सीमा 35 साल तय की गई है. यानी 35 साल की उम्र तक ये कैंडिडेट कुल 9 बार परीक्षा दे सकते हैं.


वहीं एससी, एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए नियम अलग है. ये ऊपरी आयु सीमा पहुंचने तक जितने चाहे अटेम्प्ट दे सकते हैं. यानी इन्हें अनलिमिटेड अटेम्प्ट मिलते हैं और इनके लिए आयु सीमा 37 साल है.


पीएच कैंडिडेट्स


पीएच कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 42 साल है. अगर कैटेगरी की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कुल 9 अटेम्प्ट मिलते हैं. जबकि एससी, एसटी उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा आने तक जितने चाहें अटेम्प्ट दे सकते हैं.


डिसएबल्ड सर्विसमैन डिसएब्ल्ड फ्रॉम ड्यूटी


इन कैंडिडेट्स को भी अनलिमिटेड अटेम्प्ट मिलते हैं जब तक ये अधिकतम आयु सीमा क्रॉस नहीं कर लेते. अगर श्रेणी के हिसाब से बात करें तो जनरल के लिए आयु सीमा 37 साल है, ओबीसी के लिए 38 साल है और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए आयु सीमा 40 साल तय की गई है.


यह भी पढ़ें: BPSC ने 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI