UPSC CSE Interview Schedule 2022 Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के सिविल सर्विसेस मेन्स एग्जाम के नतीजे कल घोषित हुए हैं. इस परीक्षा में जो कैंडिडेट्स सेलेक्ट हो गए हैं उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा यानी इंटरव्यू (UPSC CSE Interview) देना है. इसके लिए डैफ II फॉर्म भरने का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक डैफ II फॉर्म कल यानी 08 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार से भरे जा सकेंगे. कल से लेकर 14 दिसंबर 2022 तक इंटरव्यू के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म यानी डैफ भरा जा सकेगा. इस चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.


इंटरव्यू को लेकर जारी हुई ये जरूरी जानकारी


यूपीएससी ने मेन्स रिजल्ट जारी करने के नोटिस में ये जानकारी दी है कि इंटरव्यू, कमीशन के नई दिल्ली ऑफिस में आयोजित होंगे. इंटरव्यू डेट की जानकारी कैंडिडेट्स को दे दी जाएगी. इसके साथ ही इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को ई – कॉल लेटर भी जारी किए जाएंगे. इन्हें डाउनलोड करके ही कैंडिडेट्स इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें डाउनलोड


यूपीएससी मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू आयोजित होगा और इस साक्षात्कार के लिए ई कॉल लेटर, जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स से डाउनलोड किए जा सकेंगे – upsc.gov.in और upsconline.in.


अगर कोई प्रॉब्लम हो तो यहां करें कांटैक्ट


यूपीएससी सीइसई परीक्षा के इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने में अगर कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परेशानी आए तो वे इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं साथ ही इस ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं.


फोन नंबर - 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543


फैक्स नंबर - 011-23387310, 011-23384472


ईमेल आईडी - csm-upsc@nic.in


तारीख में नहीं होगा बदलाव


कमीशन ने इंटरव्यू के विषय में ये भी साफ किया है कि जिस तारीख पर साक्षात्कार तय होंगे उसी तारीख पर कैंडिडेट को उपस्थित होना होगा. तारीख या समय के बदलाव के संबंध में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी. एग्जाम से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: SSC CHSL 2022 परीक्षा का नोटिस जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI