UPSC CSE 2023: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए जारी हुआ डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
UPSC CSE Mains 2023 DAF: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम 2023 के लिए डैफ 1 रिलीज कर दिया है. यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भर सकते हैं फॉर्म.
UPSC CSE Mains 2023 DAF 1 Released: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए डैफ यानी डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 1 रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के पहले चरण पास करते हुए इस स्टेज तक पहुंच गए हों, वे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. फॉर्म भरने के लिए नीचे भी डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है.
प्री परीक्षा पास करने वाले करें अप्लाई
कमीशन ने बीती 12 जून को यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे. वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, वे डैफ 1 भर सकते हैं. इसके लिए लास्ट डेट तय की गई है 19 जुलाई. इस तारीख के पहले सभी नियमों को ध्यान रखते हुए आवेदन कर दें.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि, परीक्षा के नियमों के मुताबिक प्री परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स को फिर से डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म – I (DAF – I), सिविल सर्विसेस (मेन्स) एग्जामिनेशन 2023 के लिए भरना होगा. ये फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जुलाई के दिन उपलब्ध करा दिया गया है और 19 जुलाई 2023 शाम को 6 बजे तक ये वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. सभी कैंडिडेट्स को डैफ – I ऑनलाइन भरना है और इसे सिविल सर्विसेस (मेन्स) एग्जामिनेशन, 2023 के लिए ऑनलाइन ही जमा करना है. इसे भरने के लिए निर्देश यूपीएससी की वेबसाइट पर दिए हुए हैं. वहां से इन्हें चेक किया जा सकता है.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
सीएसई मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा का टाइम टेबल जल्द ही कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. मोटे तौर पर कहा जाए तो पेपर से तीन से चार हफ्ते पहले इसे अपलोड कर दिया जाएगा.
अगर कैंडिडेट के पोस्टल एड्रेस से लेकर ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर में कोई बदलाव हो और ऐसा डैफ – I जमा करने के बाद हो तो इस बारे में कमीशन को सूचना दे दें.
इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म.
यह भी पढ़ें: DU ने लॉन्च किया पीजी का एकेडमिक कैलेंडर, इस तारीख से शुरू होंगी क्लासेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI