UPSC CSE Personality Test Admit Card Released: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2022 के पर्सनेलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड फेज टू परीक्षा के हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीएसई परीक्षा के इस चरण तक पहुंच गए हैं वे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-सम्मन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in. योग्य उम्मीदवार यहां से बताए गए प्रारूप से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार


यूपीएससी सीएसई पर्सनेलिटी टेस्ट का फेज टू का आयोजन 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 के बीच में किया जाएगा. कैंडिडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए जाते समय सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स भी साथ ले जाएं. इनकी जरूरत वहां पड़ेगी और इसके बिना आप साक्षात्कार नहीं दे पाएंगे.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, बचे हुए कैंडिडेट्स का पर्सनेलिटी टेस्ट का शेड्यूल कुछ ही समय में और संभवत: अप्रैल 2023 के महीने में जारी किया जाएगा. इसके पहले कमीशन फेज वन के पर्सनेलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. फेज वन के तहत पर्सनेलिटी टेस्ट का आयोजन 30 जनवरी से 10 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.

  • यहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Important Notice: Civil Services (Main) Examination, 2022”. ये लिंक आपको What’s New सेक्शन के अंतर्गत मिलेगा.

  • इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर ई-सम्मन लेटर लिंक पर क्लिक करें.

  • अब ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें.

  • इतना करते ही आपका ई-सम्मन लेटर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर से निकाल लें.

  • ये आगे आपक काम आएगा.


ई-सम्मन लेटर डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI