UPSC CSE Prelims 2024 Exam Day Guidelines: इस साल की यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 के दिन देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट जो इस साल की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सीएसई प्री परीक्षा में बैठ रहे हों वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही इस पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें वर्ना परीक्षा वाले दिन आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस बारे में कोई भी जानकारी या डिटेल जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं.


इन नियमों का रखें ध्यान


यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के आयोजन वाले दिन यानी 16 जून 2024 को एग्जाम देने जाने से पहले कुछ नियमों के बारे में जान लें. ये कुछ मुद्दे हैं जिनको लेकर अगर आपने कोताही बरती तो आपका आईएएस बनने का सपना टूट सकता है.



  • ⁠ ⁠सबसे पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें और इसको अपने साथ जरूर लेकर जाएं. बिना इसके आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. केंद्र में प्रवेश से पहले आपको फोटो आईडी कार्ड का प्रिंट भी दिखाना होगा. एडमिट कार्ड के साथ ही अपना एक वैलिड फोटो आईडेंटिटी प्रूफ भी लेकर जाएं. इसका जिक्र ई- एडमिट कार्ड में होना जरूरी है.

  • ⁠ ⁠इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन कैंडिडेट की फोटोग्राफ एडमिट कार्ड में साफ नहीं होगी या जिनका नाम नहीं होगा उन्हें केंद्र में प्रवेश करने में परेशानी हो सकती है.

  • ⁠ ⁠कैंडिडेट के पास एक ऑप्शन है कि वे अपने साथ एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड की कॉपी और साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं. इसके साथ ही उनके पास अंडरटेकिंग होनी चाहिए जिसके बाद ही उन्हें एग्जामिनेशन में बैठने का मौका मिलेगा.

  • ⁠ ⁠बेहतर यह होगा कि ई-एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप समय से यूपीएससी से संपर्क कर लें और अपनी समस्या का निदान करवा लें.

  • एग्जामिनेशन वेन्यू पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंच जाएं क्योंकि इसके बाद गेट बंद हो जाएंगे और आपको प्रवेश नहीं मिलेगा. तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. सुबह के सेशन और दोपहर के सेशन, दोनों के लिए ही समय से पहले निकलें और समय से पहले पहुंचें.⁠

  • ⁠अपने साथ किसी भी प्रकार का गैजेट ना ले जाएं. इसके अलावा अपने साथ किसी भी प्रकार की डिजिटल वॉच, किताब, एक्सपेंसिव ज्वेलरी आइटम, पर्स जैसी कोई चीज न ले जाएं.

  • परीक्षा देने जाने से पहले अपने कपड़ों पर भी गौर फरमा लें और बड़ी जेबों वाले, फुल आस्तीन के ऐसे कपड़े ना पहनें जिनमें तमाम फ्रिल या डिजाइन हो. हाई हील के जूते या चप्पलों से भी परहेज करें. 


यह भी पढ़ें: नीट यूजी विवाद को लेकर NTA ने कही ये बड़ी बात 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI