UPSC CSE Prelims Exam 2023 Registration Begins: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा का नोटिफिकेशन आज जारी हुआ है यानी 01 फरवरी 2023 के दिन और आज ही से आवेदन किया जा सकता है. ये भी जान लें कि इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म दें. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन का प्रॉसेस शुरू होगा.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – upsc.gov.in और upsconline.nic.in से भी जानकारी पा सकते हैं. यहां से आपको परीक्षा का डिटेल भी पता चल जाएगा और रजिस्ट्रेशन लिंक भी मिल जाएगा.  


कब खुलेगी करेक्शन विंडो


यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन 21 फरवरी तक होंगे और इसके अगले ही दिन यानी 22 फरवरी को एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुल जाएगी. इस विंडो की मदद से कैंडिडेट्स 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.


इस डेट पर होगा एग्जाम


यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से देशभर में नियुक्ति के लिए कुल 1105 वैकेंसी भरी जाएंगी. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.


कौन कर सकता है अप्लाई


इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री है. इनके लिए एज लिमिट जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारो के लिए 21 से 32 साल है. आरक्षित व अन्य श्रेणियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन संबंधी डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: क्या है एकलव्य स्कूल, क्या है इनकी खासियत? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI