यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम में हर साल करीब 5 से 6 लाख के करीब कैंडिडेट्स बैठते हैं. इस परीक्षा का कठिनाई स्तर ज्यादा होने के साथ ही यहां होने वाला कांपटीशन इसे और कठिन बना देता है. ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए कुछ जरूरी टॉपिक हैं जिन्हें अतिरिक्त ध्यान देकर पढ़ना चाहिए. इस मामले में विशेषज्ञों का मत ये है कि यूपीएससी में ऐसे विषय बताना बहुत मुश्किल है जिन्हें जरूरी कहा जा सके लेकिन पिछले सालों के पेपर पैटर्न देखते हुए कुछ विषयों को छांटा गया है जिन्हें कैंडिडेटस अच्छे से तैयार कर सकते हैं. संभवत: इससे उन्हें फायदा हो.


यूपीएससी सीएसई परीक्षा के जरूरी टॉपिक


इंडिया की जियोग्राफिकल मैपिंग - भारत की जियोग्राफिकल मैपिंग की अच्छी जानकारी कैंडिडेट्स को होनी चाहिए. इसके लिये भी एनसीईआरटी की किताबों के साथ ही एटलस की मदद से पढ़ाई करें. प्रमुख नदियां और उनकी सहायक नदियां, खासतौर पर वे जो खेती को प्रभावित करती हैं, उनके बारे में भी पता करें.


फ्रीडम मूवमेंट – 1930 से 1947 तक के फ्रीडम मूवमेंट के बारे में अच्छे से पढ़ें. यह सब्जेक्ट यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी के लिये बहुत जरूरी माना जाता है. इसके लिए एनसीईआरटी की किताबें और फ्रीडम स्ट्रगल बाय बिपिन चंद्रा बुक देख सकते हैं. अलग-अलग फ्रीडम मूवमेंट जैसे नॉन कोऑपरेटिव मूवमेंट, क्विट इंडिया मूवमेंट के बारे में आपको पता होना चाहिए.


जरूरी संरक्षण स्थल – सभी जरूरी कंजर्वेशन साइट उनसे जुड़ी वाइल्ड लाइफ और वेजिटेशन के बारे में अच्छे से पढ़ाई करें. हर साल इस विषय से कुछ प्रश्न आते हैं. पर्यावरण संरक्षण पर भी सवाल आ सकते हैं. जैसे सदाबहार वन और झीलों की भारतीय पर्यावरण पर भूमिका से संबंधित प्रश्न.


महत्वपूर्ण मॉन्यूमेंट और कल्चरल साइट - भारत के कई स्मारक स्थल यूनेस्को की सूची में शामिल हैं. ये लिस्ट आपको ऑनलाइन मिल जायेगी. पूरी लिस्ट देखें और उसमें दिये महत्वपूर्ण स्थानों जैसे हड़प्पा, चोल मंदिर, अजंता की गुफाओं, एलोरा की गुफाओं, हिमालयी संस्थान वगैरह के बारे में जानकारी इकट्ठा करें.


संसद द्वारा पास नये अधिनियम, लंबित बिल -इस विषय में ताजा जानकारी आपको पीआरएस की वेबसाइट पर आने वाली वार्षिक रिपोर्ट से मिल जाएगी. इस सोर्स पर भरोसा कर सकते हैं. यह विषय जरूरी है क्योंकि हर साल पॉपुलर अधिनियम से सवाल पूछे जाते हैं.


यह भी पढ़ें: Indian Navy में कई पद पर हो रही है बंपर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI