UPSC Civil Services DAF II 2022: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आज यानी 08 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार से डैफ II फॉर्म भर सकते हैं. कमीशन की वेबसाइट पर आज से फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा. सेलेक्शन प्रॉसेस के अगले चरण में जाने के लिए कैंडिडेट्स का डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना जरूरी है. बिना डैफ II भरे कैंडिडेट्स आगे के चरण में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.


क्या लिखा है नोटिस में


वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए क्वालिफाई किया है उनके लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म – II (डैफ – II) भरना अनिवार्य है. ये भी जान लें कि डैफ I और डैफ II में भरी इंफॉर्मेशन में किसी प्रकार का बदलाव कमीशन द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि जहां जरूरी है वहां कैंडिडेट्स जैसे एड्रेस या कांटैक्ट डिटेल्स के संबंध में चेंजेस के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ये आवेदन, लेटर, ईमेल या फैक्स नंबर के माध्यम से किए जा सकते हैं. इस बारे में प्रेस नोट में पैराग्राफ 3 में जानकारी दी गई है. ये भी जान लें कि प्रेस नोट रिलीज होने के सात दिन के अंदर आवेदन कर दें.


अटेस्टेशन फॉर्म भरना है जरूरी


कमीशन ने आगे कहा कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मेन परीक्षा पास कर ली है उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग की वेबसाइट पर जाकर अटेस्टेशन फॉर्म भरना होगा. ये फॉर्म पर्सनेलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू शुरू होने से खत्म होने तक भरा जा सकता है.


बता दें कि यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के नतीजे 06 दिसंबर 2022 के जिन जारी हुए थे और कैंडिडेट्स को मार्कशीट नतीजे घोषित होने के 15 दिन के अंदर उपलब्ध करा दी जाएंगी.


इन बातों का रखें ध्यान



  • डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सजग रहें और बेहतर होगा किसी सीनियर या एक्सपर्ट से पहले विमर्श कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें.

  • सर्विस के चुनाव के समय सावधानी बरतें और अपने लिए सर्विस का प्रिफरेंस सोच-समझकर ही चुनें.

  • हॉबीज आदि के कॉलम भी देखकर चुनें क्योंकि इन पर बेस्ड प्रश्न आप से पूछे जाएंगे.

  • फॉर्म में पैनल को इम्प्रेस करने के लिए कुछ भी न लिख दें, जो सच हो केवल वही लिखें और जिस बारे में आप अपने विचार कांफिडेंस के साथ रख सकते हैं उन्हें ही चुनें.

  • फॉर्म भरते समय सच सबसे जरूरी है. सोच-समझकर फॉर्म भरें और कहीं अटकें तो उस कॉलम को समय दें और जो लोग ये परीक्षा पास कर चुके हैं उनकी सहायता ले लें.


यह भी पढ़ें: SSC CHSL फाइनल परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI