UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम के लिए शुरू हुए आवेदन, इस डेट पर होगी परीक्षा
UPSC ESE 2025 Registration: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट अक्टूबर में है. फीस कितनी लगेगी और एग्जाम कब है, जानिए.
UPSC ESE 2025 Registration Begins: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ईएसई परीक्षा 2025 के लिए आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन कल यानी 18 सितंबर से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2024 है. इसके बाद करेक्शन विंडो खोली जाएगी. जानते हैं इस एग्जाम से जुड़े जरूरी डिटेल.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 232 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट यानी 8 अक्टूबर के अगले दिन करेक्शन विंडो खुल जाएगी. 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 के बीच कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्ट्री ने घटाई NEET MDS की कट-ऑफ, अब ज्यादा कैंडिडेट्स को मिलेगा एडमिशन
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक एज लिमिट की बात है तो आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 21 साल से कम न हो और और 30 साल से ज्यादा न हो. आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 से की जाएगी.
शुल्क कितना लगेगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. फीस ऑनलाइन भरी जा सकती है या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी ब्रांच में जाकर दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्रुप डी के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितंबर से भरें फॉर्म, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी
सेलेक्शन कैसे होगा
सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा, इसमें प्री, मेन्स और इंटरव्यू शामिल है. सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी, जिसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मुख्य एग्जाम देंगे. प्री और मेन्स के बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. मेरिट मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर बनेगी. इस संबंध में डिटेल जानने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन वैकेंसी का डिटेल जानना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. एग्जाम 9 फरवरी 2025 के दिन आयोजित होगा.
ऐसे भरें फॉर्म
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां अपने जरूरी डिटेल डालकर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
- अब रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीआर आईडी के माध्यम से लॉगिन करें.
- अब अपनी सारी जानकारी एक बार क्रॉसचेक कर लें और आवेदन कर दें.
- सभी डिटेल ठीक से भरें, पेमेंट करें और सबमिट कर दें. इस पेज को डाउनलोड करके संभालकर अपने पास रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां चेक कर लें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI