UPSC Engineering Services Exam 2019 Marks Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2019 के मार्क्स रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार के यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in.


आपकी जानकारी के लिए बता दें इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जामिनेशन 2019 की लिखित परीक्षा जून 2019 में आयोजित हुई थी और इसी परीक्षा के लिए इंटरव्यू अथवा पर्सनैलिटी टेस्ट सितंबर-अक्टूबर 2019 के महीने में संपन्न कराए गए थे.


ऐसे चेक करें अपने अंक –


यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2019 के अंक चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.




  • अंक देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.

  • यहां पर एक कॉलम दिया होगा जिस पर लिखा होगा, Public Disclosure of Marks And Other Details Of Non-Recommended Willing Candidates. इस सेक्शन पर क्लिक करें और What’s New नाम की टैब कहां है वह तलाशें.

  • इस पर क्लिक करते ही यूपीएससी ईएसई 2019-20 परीक्षा के मार्क्स की फाइल जोकि पीडीएफ फॉर्म में होगी, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से मार्क्स और बाकी डिटेल्स चेक करें.

  • चाहें तो भविष्य के लिए यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मार्क्स 2019 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हैं और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल कुल 494 कैंडिडेट्स ने एप्वॉइंटमेंट के लिए परीक्षा क्वालीफाई की है. इसमें से 233 कैंडिडेट सिविल इंजीनियरिंग के, 87 मैकेनिकल इंजीनियरिंग के, 86 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के और 88 कैंडिडेट्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के हैं. बाकी परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


JNUEE 2020: NTA ने जारी की JNUEE 2020 आंसर की, jnuexams.nta.nic.in से करें डाउनलोड

IAS Success Story: IIT से IAS तक चार साल में पूरा हुआ दीपेश का यह संघर्ष भरा सफर  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI