UPSC EPFO 2020 Result: ईपीएफओ परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल
UPSC EPFO 2020 Result:5 सितंबर 2021 को आयोजित की गई EPFO परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी – लेखा अधिकारी परीक्षा 2020 के लिए परिणाम घोषित कर दिया है. ये परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए कुल 1337 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया
EPFO परीक्षा पहले 9 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा के लिए क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामि होना होगा. इंटरव्यू के लिए कुल 1337 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों को डिटेल्ड आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा जो वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. DAF का इश्यू और सबमिशन की लास्ट डेट बाद में नोटिफाई की जाएगी.
UPSC EPFO 2020 परिणाम कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, ‘What is new' के अंडर परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- पीडीएफ लिंक ओपन करें.
- रिजल्ट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
421 पदों पर होगी भर्ती
एग्जाम क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू में शामिल होंगे.चयनित उम्मीदवारों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी या खाता अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 421 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)