UPSC EPFO Exam 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी ईओ/एओ एग्जाम 2020 को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एग्जाम सेंटर बदलने को लेकर है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in.


इस नोटिस में दी जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स सेंटर चेंज की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. उन्होंने जो सेंटर पहले सेलेक्ट किया था अगर वे उसे बदलना चाहते हैं तो इस बाबत कमीशन से प्रार्थना कर सकते हैं. ये भी ध्यान रहे कि ये चेंजेस फर्स्ट अप्लाई फर्स्ट स्लॉट बेसिस पर दिया जाएगा यानी जो पहले आवेदन करेगा वह फायदे में रहेगा. एक बार स्लॉट फुल हो जाने के बाद आवेदन को लाभ मिलेगा की नहीं इस बात में शंका है. इसलिए देर न करें.


इस तारीख को खुलेगी विंडो –


यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2020 का एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए ऑनलाइन विंडो 15 दिसंबर 2020 को खुलेगी. यानी इस तारीख से कैंडिडेट सेंटर चेंज करने का आवेदन कर सकते हैं. सेंटर चेंज का ऑप्शन दो फेजेस में उपलब्ध होगा. फेज वन शुरू होगा 15 दिसंबर से और खत्म होगा 21 दिसंबर 2020 को. इसी तरह सेकेंड फेज आरंभ होगा 29 दिसंबर 2020 को और खत्म होगा 04 जनवरी 2021 के दिन.


यह ध्यान रहे कि कैंडिडेट्स की प्रार्थना पर इस आधार पर ही विचार होगा कि जिस सेंटर की रिक्वेस्ट उन्होंने की है, वहां पहले से कितने कैंडिडेट आ रहे हैं. अगर एक बार किसी भी सेंटर की कैपेसिटी फुल हो जाती है तो वहां नए कैंडिडेट्स को सेंटर एलॉट नहीं किया जा सकेगा. इसलिए कैंडिडेट आवेदन करने में विलंब न करें.


यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2020 आयोजित होनी है 09 मई 2021 के दिन. कोरोना के कारण परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले परीक्षा किसी और दिन आयोजित होनी थी.


IAS Success Story: ना के बराबर सुविधाओं वाले छोटे से गांव से निकलकर विशाल ऐसे बनें IAS ऑफिसर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI