कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने  भी प्रवर्तन अधिकारी या लेखा अधिकारी भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक टाल दी है.  UPSC EPFO ​​भर्ती परीक्षा रविवार, 9 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है. आयोग स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करेगा.


कोविड -19 स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला


गौरतलब है कि आज आयोजित एक विशेष बैठक में वर्तमान कोविड -19 स्थिति की समीक्षा करने के बाद, यूपीएससी ने भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. आयोग ने तेजी से बदलती परिस्थितियों, स्वास्थ्य संबंधी विचारों, सामाजिक सुरक्षा मानदंडों सहित लॉकडाउन प्रतिबंधों और महामारी के कारण बढ़ रही स्थिति पर विचार किया जिसके बाद लिया गया कि वर्तमान में परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित करना संभव नहीं होगा.


भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा का इंटरव्यू भी टला


इस बीच आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2020 का पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) को स्थगित कर दिया है जो कि 20-23 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित था. वहीं सिविल सेवा परीक्षा, 26 अप्रैल से 18 जून 2021 को निर्धारित थी. इस परीक्षा को भी अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है.


ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएंगी नई तारीखों की जानकारी


एग्जाम, भर्ती और इंटरव्यू से जुड़ी कोई भी नई जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.inपर उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि स्थगित की गई परीक्षा या इंटरव्यू से जुड़ी नई तारीखों की जानकारी कैंडिडेट्स को कम से कम 15 दिनों पहले दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास की, अच्छी रैंक नहीं मिली तो दूसरा प्रयास किया और प्रियांक बने आईएएस


UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू स्थगित, Covid-19 के कारण टले


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI