यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा ( प्रारंभिक परीक्षा) 2021 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. 27 अप्रैल यानी आज शाम 6 बजे तक एप्लीकेशन विंडो खुली रहेगी. इसके बाद ये विंडो बंद कर दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना देरी किए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.जाकर आज अपना आवेदन जमा करा दें
7 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगे गए थे
बता दें कि यूपीएससी द्वारा इंजीनियरिंग सेवा ( प्रारंभिक परीक्षा) 2021 के लिए 7 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगे गए थे. इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया जाएगा. इस भर्ती के द्वारा कुल 215 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.inपर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
योग्यता
वे उम्मीदवार जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री है वे आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. इसका मतलब है कि कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 1991 से पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद नहीं होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
1-सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
2- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध है.
4- कैंडिडेट को दो पार्ट में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
5- आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को सही प्रकार से पढ़ें इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI