संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं.उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे UPSC ESE एडमिट कार्ड पर दर्ज निर्देशों का पालन करें और कोविड-19 दिशानिर्देशों का भी पालन करें.
बता दें कि UPSC ESE परीक्षा 18 जुलाई, 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. यूपीएसई ईएसई एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को अपने साथ एक वैलिड फोटो पहचान प्रमाण भी रखना अनिवार्य है.
UPSC ESE 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
UPSC ESE 2021 नोटिफिकेशन जारी - 7 अप्रैल 2021
UPSC ESE 2021 2021 आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 7 अप्रैल 2021
UPSC ESE 2021 2021 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 27 अप्रैल 2021
UPSC ESE 2021 2021 एडमिट कार्ड 2021 जारी करने की तिथि - 24 जून 2021
UPSC ESE 2021 प्रीलिमनरी एग्जाम की तारीख – 18 जुलाई 2021
UPSC ESE 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- 'परीक्षा' टैब पर क्लिक करें.
3-'ई-एडमिट कार्ड इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2021' पर क्लिक करें.
4- निर्देश पढ़ें और "हां" पर क्लिक करें.
5- दिए गए फ़ील्ड में क्रेडेंशियल – रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
6- अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
7- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा.
8- परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
बता दें कि यूपीएससी द्वारा विभिन्न सरकारी संगठनों और सार्वजनिक उपक्रमों में इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती हेतु ESE परीक्षा आयोजित की जाती है. सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे इंजीनियरिंग स्ट्रीम से संबंधित उम्मीदवारों को ग्रुप ए, ए / बी, ए और बी सेवाओं में भर्ती किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
WBJEE Exam 2021: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस Exam17 जुलाई को किया जाएगा आयोजित
SC ने आंध्र प्रदेश सरकार के 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रदद न करने पर उठाया सवाल, कह दी ये बड़ी बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI