संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जल्द ही इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2021 का एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एडमिट कार्ड इस सप्ताह या अगले सप्ताह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.


18 जुलाई 2021 को दो पालियों में आयोजित होगा UPSC ESE एग्जाम


नोटिस के अनुसार UPSC ईएसई एग्जाम 18 जुलाई 2021 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहला पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे की शिफ्ट में होगा. पेपर-1 300 मार्क्स का जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का होगा. वहीं दूसरा पेपर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. पेपर-2 300 अंक का होगा. इसमें सिविल/मकैनिकल/ इलेक्ट्रिक्ल/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


योग्य उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या रोल नंबर (का उपयोग करके यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. इंजीनियरिंग सेवा 2021 के लिए आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.


UPSC ESE 2021 से संबंधित जरूरी बातें


बता दें कि एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज के फोटो और फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र के साथ यूपीएससी ईएसई प्रवेश पत्र लाना होगा. यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से दो सप्ताह पहले ई-प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह आयोग से संपर्क कर सकता है. इस संबंध में आयोग के कार्यालय में स्थित सुविधा काउंटर से पर्सनली या फोन नंबर 011‐23381125/0110123385271/0110123098543 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक


DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI