UPSC ESE Exam 2023: एडमिट कार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट करें डाउनलोड
UPSC ESE Admit Card 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
UPSC ESE Admit Card 2023 Released: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल का यूपीएससी ईएसई एग्जाम दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस ये है – upsconline.nic.in. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
इस डेट पर होगा एग्जाम
ये भी जान लें कि यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2023 परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023, दिन रविवार को किया जाएगा. परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगी. पहला सेशन होगा सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक का और दूसरा सेशन होगा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक का.
पेपर संबंधित जरूरी जानकारी
यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर होगा जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूट का जिसमें 200 अंक के सवाल आएंगे. इसी तरह दूसरा पेपर होगा यानी पेपर टू होगा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग का जिसमें कुल 300 अंक के सवाल आएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsconline.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - ‘e-Admit Cards for VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर ESE Prelims डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
- इतना करते ही आपका यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से यूपीएससी ईएसई की कुल 327 वैकेंसी भरी जाएंगी.
एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI