​UPSC Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.  ​​इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के ​​लिए मुख्य परीक्षा 25 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 के शुरू होने से लगभग 3 सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की गई थी और परिणाम 3 मार्च 2023 को घोषित किया गया था.


यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और समय की जांच कर सकते हैं और फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यूपीएससी ESE एग्जाम क्यों?


यूपीएससी (UPSC) ईएसई (ESE) एग्जाम भारत सरकार के विभिन्न तकनीकी सेवाओं में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है. यह परीक्षा इंजीनियरिंग सेवा के लिए होती है जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल होती है. यह परीक्षा भारत सरकार की विभिन्न तकनीकी सेवाओं के लिए भर्ती के लिए एक अवसर प्रदान करती है.


यह भी पढ़ें- ​Bank Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI