UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. टाइम टेबल चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार मुख्य परीक्षा 23 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी. वह उम्मीदवार जो कि प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए थे अब मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे. प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 28 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे. इस एग्जाम का आयोजन 18 फरवरी 2024 को हुआ था.


इस भर्ती अभियान  के जरिए कुल 167 पदों को भरा जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 6 सितंबर से 26 सितंबर तक की गई थी. यूपीएससी की तरफ से अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिसपुर (गुवाहाटी), लखनऊ, शिलांग, आइजोल, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, शिमला, इलाहाबाद, कटक, जयपुर, पटना, तिरुवनंतपुरम, बैंगलोर सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित कराई जाएगी. एग्जाम सिटी का नाम एडमिट कार्ड पर होगा. आयोग परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र अपलोड कर देगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: इस तरह डाउनलोड टाइम टेबल



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर दें.

  • स्टेप 3: अब आप उस पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पीडीएफ फाइल होगी.

  • स्टेप 4: इसके बाद आप इस फाइल को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 5: अंत में आप इस फाइल का एक प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन नहीं हैं तो भी मिल जाएगी सरकारी नौकरी, खुद देख लीजिए अपनी एजुकेशन के हिसाब की जॉब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI