UPSC ESE Prelims Exam 2023 : यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2023 का परीक्षा शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल्स
UPSC ESE Prelims Exam 2023 Schedule : इन पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.
UPSC ESE Prelims Exam 2023 Schedule : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा का टाइम-टेबल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया. यूपीएससी ईएसई द्वारा जारी शेडयूल के अनुसार यह परीक्षा 19 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
पेपर- II जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग होगा. इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का एक ऑब्जेक्टिव पेपर होगा. पहली पाली की परीक्षा दो घंटे तक चलेगी वहीं दूसरे पाली की परीक्षा तीन घंटे की होगी. यूपीएससी ईएसई के टाइम-टेबल के साथ ही आयोग ने विभिन्न विषयों के कोड भी जारी कर दिए हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 सिंतबर 2022 से शुरू हो है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 327 रिक्त पदों को भरा जाए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें ईएसई परीक्षा 2023 का शेड्यूल
- यूपीएससी ईएसई शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर UPSC ESE Prelims Exam 2023 का टाइम-टेबल के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज ओपन होगा जिसमें अभ्यर्थी पूरा शेड्यूल चेक कर सकेंगे.
- अभ्यर्थी चाहें तो इस पेज को डाउनलोड कर हार्ड कॉपी के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI