(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Exam Calendar 2024: आयोग ने जारी किया साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर, इन तारीखों पर होंगी बड़ी परीक्षाएं
UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी ने साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपीएससी सीएसई से लेकर एनडीए और सीडीएस परीक्षा तक इन डेट्स पर होंगी बड़ी परीक्षाएं.
UPSC Releases Exam Calendar 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2024 का यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में बैठना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये कैलेंडर चेक कर सकते हैं. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि अगले साल कौन सी परीक्षा किस तारीख पर आयोजित होगी. इस हिसाब से वे अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं. हालांकि ये भी गौर कर लें कि ये जानकारी सांकेतिक है जिसमें बदलाव संभव है. बदलाव की बहुत संभावना नहीं है लेकिन ऐसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए upsc.gov.in पर जाएं.
किस डेट पर कौन सा एग्जाम
ऑफिशियल शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई 2023 दिन रविवार को किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स 2 फरवरी से 5 मार्च 2023 के बीच अप्लाई कर सकते हैं.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए भी यही शेड्यूल फॉलो किया जाएगा. नीचे बताए गए स्टेप्स से आप देख सकते हैं यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर.
एनडीए परीक्षा कब है
यूपीएससी एनडीए I और एनए I और सीडीएस I परीक्षा 2024 का आयोजन 21 अप्रैल 2024 के दिन किया जाएगा. इसके लिए एप्लीकेशन 20 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 के बीच स्वीकार किए जाएंगे. वहीं एनडीए II और एनए II और सीडीएस II एग्जाम 9 सितंबर 2024 के दिन आयोजित होंगे. इसके लिए आवेदन 15 मई 2024 से शुरू होगा और 4 जून 2024 तक चलेगा.
ऐसे चेक करें कैलेंडर
- एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां Annual Calendar 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. ये पीडीएफ फाइल होगी जिस पर आप साल 2024 की परीक्षाओं की तारीख देख पाएंगे
- यहां से इसे चेक करें और अपने लिए जरूरी तारीखें मार्क कर लें.
- अब पेज डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा.
यह भी पढ़ें: AICTE में निकली नौकरी, 1 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI