UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.


अक्सर यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूर का सवाल तो आसान होता है, लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती कर बैठते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.


सवाल: उस पक्षी का नाम बताओ- जिसके सिर पर पैर होते हैं. 
जवाब: हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं. 
सवाल: वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब: ह्वेल का, समुद्र में रहने वाले प्राणियों में व्हेल एक विशाल मछली है। इसके स्पर्म व्हेल, किलर व्हेल, पायलट व्हेल, बेलुगा व्हेल आदि प्रजातियां होती हैं. ब्लू व्हेल इनमें सर्वाधिक विशालकाय होती है. इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.
सवाल: एक आदमी अक अंधेरे कमरे में बैठा है, कमरे में लालटेन, लाइट, मोबाइल कुछ भी नहीं है फिर भी वो पढ़ रहा है कैसे? 
जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है. यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है.
सवाल: ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है?
जवाब: रेफ्लीसिया फूल, ये मलेशिया एंव इंडोनेशिया में पाया जाने वाला, एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है, जिसका फूल वनस्पति जगत के सभी पौंधों के फूलों से बड़ा लगभग 14 मीटर व्यास का होता और इसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है. 
सवाल: किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?
जवाब: अनानास.
सवाल: Calculator को हिंदी में क्या होते है?
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है.कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है. कोई इसका हिंदी नाम नहीं लेता.


UP Board 10th Pass Percentage: 10वीं के पास प्रतिशत में देखने को मिलेगी गिरावट, यहां देखें क्या कहते हैं आंकड़े


​UP Board Result 2022 LIVE: 1-2 दिन में ही जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, CM योगी बोले- छात्र छात्राओं को परीक्षा नतीजों का इंतजार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI